पाकुड़, फरवरी 24 -- प्रखंड मुख्यालय के हाटपाड़ा स्थित 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था प्रदेश प्रभारी पश्चिम बंगाल के पंडित दुलाल पांडेय की उपस्थिति में विधिवत रुप से पूजा-पाठ कर अग्नि प्रकट कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पंडित दुलाल पांडेय के अलावे अयोध्या के पुरोहित राहुल पांडेय, आचार्य अनिल उपाध्याय, सुरेश पांडेय, कटिहार के राजा पांडेय, शिवप्रकाश ओझा, सोनू पांडेय, हीरालाल मिश्रा, कूंज बिहारी पांडेय, चेन्नई के दिग्विजय उपाध्याय, बक्सर के अनिल कुमार चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महारुद्र यज्ञ में हवन कार्य प्रारंभ कराया। मौके पर यजमान नेपाली चौधरी सह पत्नी, बास्की तिवारी सह पत्नी, गौतम सिंह सह पत्नी, गोविंद झा सह पत्नी सहित क...