भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर। सावन की अंतिम सोमवारी की संध्या पर बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में भक्तिभाव का संगम देखने को मिला। मंदिर के महंत शिव नारायण गिरि महाराज, पंडित ऋषिकेश झा समेत अन्य विद्वान पंडितों द्वारा बाबा का बर्फ और रंग-बिरंगे फूलों से भव्य शृंगार किया गया। शृंगार पूजन के साथ मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका अर्चना गोस्वामी, आरोही झा और भजन गायक बीके विराज ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। साथ ही कार्यक्रम में देवी-देवताओं के आकर्षक झांकी भी सजाई गई, जिसे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और देर रात तक श्रद्धालु उसमें डूबे नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...