टिहरी, जून 18 -- वर्ष 2024 की जुलाई में बालगंगा और धर्म गंगा में आई आपदा के कारण खतरे की जद में आई बूढ़ाकेदार स्थित सामाजिक संस्था लोक जीवन विकास भारती व आसपास क्षेत्र में हुए नुकसान का पुनर्निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि एक बाद में भी इस क्षेत्र में पुनर्निर्माण और सुरक्षात्मक कार्य न होने के कारण खतरा बना हुआ है। बुधवार को पर्यावरणविद् सुरेश भाई के नेतृत्व में बूढ़ाकेदार के आपदा प्रभावितों ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। बताया कि 25-26 जुलाई 2024 को आई भीषण बाढ़ ने धर्मगंगा और बालगंगा क्षेत्र की आबादी,खेती,बाड़ी,भवन और नदी के बहाव को बुरी तरह प्रभावित किया था। इस बाढ़ की चपेट में सामाजिक संस्था लोक जीवन विकास भारती के परिसर और उसके आसपास स्थित अनुसूचित जाति के लोगों की जो खेती-बाड़ी भी मलबे ...