रांची, फरवरी 28 -- रांची। हजारीबाग के रहने वाले अक्षत राज से बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना बुधवार की है। अक्षत ने खेलगांव थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। अक्षत राज ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह बरही से रांची आने के क्रम में बूटी मोड़ चौक से गाड़ी से उतरकर खेलगांव चौक जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके हाथ से मोबाइल झपटा और फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...