रांची, सितम्बर 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बूटी मोड़ इलाके में हत्या कर झाड़ी फेंके गए महिला के शव की बरामद पर सदर थाना पुलिस जांच में जुट गई है। मंगलवार को उसका रिम्स में पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें हत्या की बात सामने आई है। शव को मार्चरी में सुरक्षित रखा गया है। शिनाख्त के लिए रांची समेत आसपास के जिलों में महिला की तस्वीर भेजी गई है। वहीं, एएसआई निर्भय कुमार के बयान पर सदर थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि बूटी पीएचईडी पहाड़ी के पास झाड़ी में एक महिला का शव मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर सोमवार को सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...