रांची, नवम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने शनिवार को बूटी मोड़ में निगम की 0.44 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भूखंड पर हो रहे अतिक्रमण का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। प्रशासक ने साफ कहा कि पूरी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर एक सुव्यवस्थित मास्टर प्लान बनाया जाए। इसमें आसपास के वेंडरों के लिए नियमित स्थान उपलब्ध कराने व वेंडिंग जोन का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि यहां बेघर और असहाय लोगों के लिए एक शेल्टर होम का निर्माण प्रस्तावित किया जाए, ताकि रात में खुले में रहने वालों को सुरक्षित ठिकाना मिल सके। साथ ही फुटपाथों पर काम करने वाले फेरीवालों व दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक लेबर शेड भी बनाया जाएगा, ताकि ...