सीतापुर, सितम्बर 24 -- केसरीगंज, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम लहरपुर आकांक्षा गौतम को बूचड़खाने बंद कराने व ओएनजीसी विद्यालय में मुस्लिम प्रार्थना कराये जाने पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सहसंयोजक अमन वर्मा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि नवरात्र का पर्व हिंदू समाज के लिए आस्था का पर्व है, इस मौके पर बूच़डखानों का संचालन धार्मिक भावनाओं को आहत करता है, इसलिए नगर क्षेत्र में संचालित बूच़डखानों को बंद कराया जाए। ज्ञापन में लिखा कि तहसील क्षेत्र के ग्राम रानी फॉर्म के निकट संचालित ओएनजीसी विद्यालय में कराई जा रही इस्लामिक प्रार्थना को, तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से नगर मंत्री राज शुक्...