समस्तीपुर, जुलाई 16 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड के दक्षिणी धमौन पंचायत के वार्ड संख्या 1 में पिछले तीन माह से नल जल से हो रही जलापूर्ति बाधित है। इसके कारण वार्ड के 156 महादलित परिवार बूंद भर पानी के लिए तरस रहे हैं। रविदास टोल के कृष्ण देव कुमार राम, अशोक कुमार राम, दिलीप कुमार राम, मोहनलाल राम, अरविंद कुमार राम, पन्नालाल राम समेत सैकड़ों लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर इस आशय की लिखित शिकायत सांसद, विधायक, एसडीओ, बीडीओ, पीएचईडी के जेई से की है परंतु किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारियों ने इस गंभीर समस्या के प्रति उनकी सुधि नहीं ली। दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि पिछले 21 अप्रैल से ही उस टोले में नल जल से की जा रही जलापूर्ति बंद हो गई है। लगातार शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी ना ही कोई कारण बता पा रहे हैं और ना ही उसे ठीक करने क...