कौशाम्बी, मई 6 -- सिराथू ब्लॉक के कैमा ग्रामसभा व उसके तीन मजरों में रहने वाले लोगों के बीच तीन दिन से बूंद-बूंद पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसके अलावा एक मजरे में तो पंप चालू होने के बाद आज तक जलापूर्ति ही नहीं हो सकी है। पंप आपरेटर की मनमानी के चलते स्टार्टर में आई खराबी से लोगों के समक्ष जहां तीन दिन से समस्या पैदा हुई है वहीं ठेकेदार की मनमानी के चलते शासन का करोड़ों रुपया खर्च होने के बाद भी ग्राम सभा के एक मजरे के लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पंप चालू होने के बाद ग्रामसभा के मजरे में डेढ़ वर्ष से पानी नहीं पहुंच रहा है और इस बावत महकमे के जिम्मेदारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सिराथू ब्लॉक के कैमा गांव समेत उसके चार मजरों को पेयजल मुहैया कराने के लिए चार करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन अन्तर्गत पानी टंकी, पाइप लाइन व पं...