नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के छत्तरपुर में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है औऱ विरोध प्रदर्शन भी किया है। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि सितंबर-अक्तूबर के महीने में पानी ऐसी किल्लत कभी नहीं हुई जैसी इस साल हुई है। उनका आऱोप है कि टैंकर माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए बीजेपी सरकार दिल्ली वालों को बूंद-बंद के लिए तरसा रही है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी और छतरपुर की स्थानीय जनता ने पानी की मांग को लेकर जल बोर्ड के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान एक ने दावा किया कि आज छत्तरपुर की जनता पानी को लेकर काफी संघर्ष कर रही है। पहले अप्रैल के महीने में पानी की समस्या आती थी और जुलाई तक ठीक हो जाती थी लेकिन इस साल सितंबर अक्तूबर के महीने में भी झेलनी पड़ रही है। लोग एक-एक ग्लास पानी के लिए तरस रहे हैं। उन...