बदायूं, सितम्बर 25 -- बिल्सी। नगर के खैरी रोड स्थित एक मिठाई की दुकान से लिए गए बंदी के लड्डू में मंगलवार को कुछ कीड़े निकले थे। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अटल चौक के निकट एक दुकान से बूंदी के लड्डू का नमूना लिया। जिसके बाद नगर के मिठाई एवं खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया और वह अपनी दुकानों के शटर डाल कर भाग गए। मंगलवार की शाम तहसील क्षेत्र के गांव अगोल निवासी फूल सिंह पुत्र लेखराज ने खैरी रोड स्थित एक मिठाई की दुकान से एक किलो बूंदी के लड्डू खरीद कर अपने घर ले गया। जब उसने लड्डू खाने के लिए परिवार के लोगों को दिए, तो बूंदी के लड्डू में कीड़े निकलने शुरु हो गए। जिसका उक्त व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। जिसके तुंरत बाद पीड़ित ने दुकानदार से जाकर लड्डुओं में कीड़े निकलने की शिकायत की तो दुकानदार ने फूल सिंह क...