पीलीभीत, सितम्बर 6 -- पूरनपुर/ माधोटांडा। नेपाल और शारदा नदी के जलस्तर में बढोत्तरी के चलते गांव बूंदीभूड में बाढ के हालात बन गए है। घरों में पानी भरने से लोग सडक किनारे तंबू लगाकर जीवन काट रहे है। ऐसे में बाढ के साथ ही तेंदुआ का खौफ उनमें देखा जा रहा है। इस समस्या को लेकर वन विभाग की टीम ने निगरानी करने के साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर गस्त शुरु कर दी है ताकि ग्रामीणों को वन्यजीवों से बचाया जा सके। नेपाल सीमा पर स्थित गांव बूंदीभूड और बंदरबोझ में शारदा नदी के साथ ही नेपाल की नदी का पानी भर गया था। इससे गांव में बाढ जैसे हालात बने हुए है। लोगों के घरों में कई फिट तक पानी भरा हुआ है। खुद को सुरक्षित करने के लिए लोग ऊंचे स्थानों के साथ ही सडक किनारे तंबू लगाकर डेरा करीब पांच दिनों से जमाए है। इसमें गांब बंदरभोझ बाहर नंबर 14 के ग्रामीणों के सा...