मुरादाबाद, मई 16 -- मंडी में अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन तेज बूदाबादी ने आढ़तियों की धड़कन बढ़ा दी है। सवा सौ से अधिक चबूतरों से टिनशेड हटने के बाद आढ़ती खुले आसमान तले आ गए हैं। इस वजह से मंडी की स्थिति खराब हो गई है। दुकानदारों में प्रशासन की कार्रवाई को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। मौसम की मार से प्रभावित दुकानदार कार्रवाई को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। सब्जी फल विक्रेता कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार शर्मा कहते हैं कि हमारा पूरा कारोबार कच्चा है। प्रशासन ने हमारे साथ ज्यादती की है। मंडी सचिव महादेवी कहती हैं कि फिलहाल आढ़ती और विक्रेताओं में गुस्सा है। कोई बात करने को तैयार नहीं है। इस स्थिति की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...