बरेली, नवम्बर 5 -- मौसम तेजी से करवट ले रहा है। मंगलवार को सुबह से दोपहर तक हल्की धूप रही और उसके बाद आसमान में बादल छा गए। कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबादी भी हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में ठंड का अहसास बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी दो दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मंगलवार को सुबह बूंदाबादी के बाद मौसम साफ हो गया। धूप निकल गई और आसमान में छाए बादल छंट गए। लेकिन दोपहर बाद मौसम ने फिर से करवट ले ली। मिनी बाईपास, राजेंद्रनगर, एकतानगर, प्रेमनगर, डेलापीर, कर्मचारीनगर, लल्ला मार्केट, सिविल लाइंस, कुतुबखाना समेत अन्य इलाकों में करीब दो घंटे तक बूंदाबादी और हल्की बारिश हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दिन के तापमान में बीते चौबीस घंटे में करीब तीन डिग्री सेल...