मधेपुरा, जून 21 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र।घैलाढ़ बाजार में लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बाजार की विभिन्न सड़कों पर जल-जमाव और चौक-चौराहों और मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित साप्ताहिक घैलाढ़ हाट बाजार की स्थिति दयनीय है। लाखों रुपये राजस्व वसूली के बाद भी व्यापारी व ग्राहक को समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। शेड क्षतिग्रस्त होने से घैलाढ़ बाजार में मंगलवार और शुक्रवार को लगने वाली हाट की स्थिति बेहद दयनीय है। सरकारी उपेक्षा से खाद्य एवं जनपयोगी सामग्री बेचने के लिए दूरदराज से आने वाले व्यवसायी और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाट के बीच स्थित शेड तो दूर एक गड्डे तक भरे नहीं जाते हैं। इससे स्थानीय ग्रामीण एवं व्यापारियों मे...