महाराजगंज, मई 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। तेज धूप से आखिरकार लोगों को राहत मिल गई। रविवार की सुबह तेज पूर्वा हवाओं के चलने से मौसम का मिजाज बदल गया। मौसम का मिजाज बदलते ही नगर क्षेत्र में बूंदाबांदी शुरू हो गई। करीब 15 मिनट की बूंदाबांदी ने लोगों को काफी राहत दी। अधिकतम तापमान दिन में 32 डिग्री सेल्सियस रहा। मई महीने में अब तक मौसम का मिलाजुला असर रहा है। कड़ी धूप के बीच लू से लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है। वहीं कभी बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना हो जा रहा है। रविवार को मौसम को लेकर लोग बहुत अधिक परेशान नहीं रहे। सुबह में तेज पूर्वा हवाओं के चलने से आसमान में काले बादल लग गए। इसके बाद थोड़ी ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस बूंदाबांदी से मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया। फरेन्दा, नौतनवा, निचलौल, ठूठीबारी, सिसवा, बृजमनगंज, भगवानपुर, क...