बुलंदशहर, मई 10 -- तेज हवाओं संग बूंदाबांदी के बाद भी लोगों के गर्मी से पसीने छूटते रहे। दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच मौसम का मिजाज बदला रहा। न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिनभर बादलों के छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बनी रही। शनिवार को सुबह धूप-छांव का मौसम बना रहा। कभी आसमान में बादल छाए रहे तो कभी बारिश की संभावना बनी रही। इस बीच गर्मी से लोग पसीनों से तर-बतर हो गए। भीषण गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल सकी। इस दौरान अचानक आसमान में काले बादल छा गए। तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी, लेकिन बूंदाबांदी के बाद ही बादल सिमट गए। इसके बाद फिर धूप-छांव का मौसम बन गया। इससे उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। गर्मी के चलते लोग पसीनों से भीगे रहे। दिनभर गर्मी से बचाव के लिए ल...