बुलंदशहर, फरवरी 4 -- जिले में बूंदाबांदी के बाद एक बार मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार देर रात से शुरु हुई बूंदाबांदी का सिलसिला मंगलवार सुबह तक रहा। 10 बजे के बाद मौसम साफ हो गया। सूर्यदेव के दर्शन होने पर लोगों को ठंड से राहत मिली। दोपहर बाद मौसम बिगड़ने पर धूप-छांव का मौसम रहा। आसमान में बारिश के बाद छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इससे गर्मी का असर बढ़ जाएगा। मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है। तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ मौसम में गर्माहट बढ़ रही है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक तीन दिन तक बारिश होने की संभावना थी। सोमवार देर रात मौसम का मिजाज बिगड़ा। देर रात बूंदाबांदी शुरु ...