पीलीभीत, मई 18 -- शनिवार की सुबह अचानक बारिश होने से मौसम बदल गया। हालांकि इससे कुछ स्थानों पर बिजली व्यवस्था पर भी असर पड़ा। वहीं शुक्रवार की देर रात्रि में तेज चलीं हवाओं के बाद शहर में बिजली व्यवस्था बिगड़ गई। तेज हवाओं के झोंके में तार टूटकर नीचे आ गिरे। आनन-फानन टीमों को मौके पर भेजकर आपूर्ति को सही कराने के प्रयास किए गए। शनिवार की सुबह अचानक बिगड़े मौसम के बीच योग शिविर में जुटे साधक उत्साह से दिखे। जमकर सभी भीगे और खुशनुमा मौसम का आनंद लिया। इससे पूर्व शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि में बस्ती और काला मंदिर रोड पर लाइट नहीं आई। रात में करीब साढ़े बारह बजे के बाद आई तेज आंधी में शरीफ खां के पास बिजली के तार हवा में टूटकर नीचे गिर गए। इससे मोहल्ला दुर्गा प्रसाद, अग्रवाल सभा, जोशी टोला, ज्वाला देवी मंदिर के आसपास, खैरुल्लाशाह और शहर...