रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शुक्रवार दोपहर हुई बूंदाबांदी के बाद तराई में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। क्षेत्र में 4.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। रुद्रपुर में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर में हुई हल्की बारिश के बाद धूप निकल आई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.5 और न्यूनतम 25.9 डिग्री सेल्सियस था, जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 4.5 डिग्री घटकर 27 और न्यूनतम 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जीबी पंत विवि के निदेशक शोध डॉ. ए.एस. नैन ने बताया कि शुक्रवार को सुबह की आर्द्रता 90 प्रतिशत और दोपहर की आर्द्रता 89 प्रतिशत रही। पूर्व दिशा से 5.7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में 4.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई और अगले तीन दिन हल...