पीलीभीत, मई 17 -- गुरुवार को भयंकर तपिश के शुक्रवार को बदले हुए मौसम से तराई के लोग सन्न रहे गए। सुबह छाए बादलों के बीच धूल भरी हवाओं के बीच बूंदाबांदी से मौसम में तब्दीली आ गई। एक दिन पहले तक 40.1 डिग्री रहा अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरा। हालांकि रात में न्यूनतम तापमान बढ़ा रहा। सुबह के वक्त गरमी से मिली कुछ राहत के बाद दोपहर में निकली धूप ने तेवर तीखे ही रखे। अधिकतम तापमान 40.1 और 25.5 डिग्री गुरुवार को रहने के बाद शुक्रवार की सुबह अचानक से क्षितिज पर बादल छा गए। देखते ही देखते तेज धूल भरी हवाएं चलीं और बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदें गिरने से और हवा चलने से सुबह तापमान ने अधिकतम करीब सात अंकों को गोता लगाया। गरमी से बेहाल लोगों को सुबह के वक्त बूंदों की आवाज मात्र से राहत मिली। सुबह आठ से करीब 11 बजे तक तीन घंटे नरम रहे मौसम के तेवरों के ...