कोडरमा, मई 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिले में पड़ रही उमस भरी गर्मी के बीच शुक्रवार को हुई बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली। अधिकतम तापमान भी गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आज कोडरमा और आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। दिन में तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के बाद शाम को मौसम बेहद सुहावना हो गया। मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में पांच जून तक मानसून के प्रवेश की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून समय से पहले दस्तक देगा और अच्छी वर्षा होगी, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। सरकारी स्कूलों में 22 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं ,जो 5 जून तक चलेगी। कई निजी स्कूलों में भी 24 मई से कक्षाओं के बाद 20 से 25 दिनों की छुट्टी घोषित की गई है। बच्चे भी गर्मी छुट्टी का मजा ले रहे हैं। शुक्रवार को हुई...