गढ़वा, मई 19 -- गढ़वा, हिटी। रविवार शाम को जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों में भी बूंदाबांदी हुई। दिनभर जिले में आसमान में बादल छाया रहा। उससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। शनिवार को भी आंधी के साथ बारिश होने के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है। हल्की बारिश होने के कारण उमस बढ़ गई है। जहां बिजली नहीं है वहां के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जिला मुख्यालय के अलावा मेराल प्रखंड मुख्यालय और आसपास के गांवों में भी बूंदाबांदी हुई। प्रखंड में भी दिनभर आसमान में बादल छाया रहा। उसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं जिलांतर्गत अन्य क्षेत्रों में भी आसमान में दिनभर बादल छाया रहा। मौसम विभाग की ओर से रविवार को दो मिमी बारिश होने का अनुमान लगाया है। वहीं सोमवार को भी 8, मंगलवार को 6 और बुधवार को भी 4 मिमी बारिश होने का अनुमान है। ऐसे गर्म...