औरैया, अक्टूबर 27 -- जनपद में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली और सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा। कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया, वहीं खेतों में दलहनी और तिलहनी फसलों की बुआई कर रहे किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे रबी फसलों की बुआई पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति औसतन 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही। किसानों का कहना है कि इस समय तिलहन, सरसों, चना, मटर और मसूर जैसी रबी फसलों की बुआई का दौर चल रहा है। ऐसे में लगातार बारिश हुई तो खेतों मे...