पीलीभीत, फरवरी 20 -- पीलीभीत। बूंदाबांदी होने से तराई में मौसम का मिजाज बदल गया। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी गई। वही गरम लिबास एक बार फिर से लोगों के बदन में फिर से रंगत के साथ दिखने लगे। हालांकि आगामी दिनों में फिर से गरम मौसम का पूर्वानुमान है। खेतों में फरवरी माह के करीब अंतिम सप्ताह में फसलें तैयार खड़ी हैं। कहीं सरसों को देख लोग खुश हैं तो कहीं गेंहू की फसल को लेकर किसान उत्साह में है। पर गुरुवार की सुबह से छाए घने बादलों को देख कर किसानों को असहज होना पड़ा। किसान बार बार खेतों की तरफ जा कर आसमान की तरफ निहार रहे हैं। ताकि मौसम से कहीं कोई नुकसान न फसलों को हो जाए। दरअसल अपनी लागत लगा कर फसल तैयार कर मुनाफे की आस में किसान आशंका से ग्रसित है। इधर राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि मौसम अपने चक्र स...