सीवान, जून 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में शुक्रवार को दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी होने के बाद उमस और बढ़ा गया। इससे लोग परेशान हो गए। वहीं मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि सोमवार से जिले में बारिश होगी। लेकिन शनिवार और रविवार को भी आसमान में बादल रहेंगे। इसके बावजूद गर्मी के साथ तापमान भी कम नहीं होगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हालांकि अगले सप्ताह में लगातार बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग बता रहा है कि धूप खिलेगी, बादल भी छाए रहेंगे। साथ ही बारिश भी हल्की होगी। लेकिन तापमान में कमी जबतक झमाझम बारिश नहीं होगी। तब तक नहीं आएगी। गौर करने वाली बात है इस साल जून की गर्मी से वृद्ध से लेकर बच्चे सभी परेशान दिख रहे हैं। लोग बेहाल हो चुके हैं। घरों में गर्मी के चलते पंखा, कुलर और एसी से ...