अलीगढ़, अक्टूबर 28 -- अतरौली, संवाददाता। बारिश ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है। बारिश से खेतों में जल जमाव हो गया है, आलू की फसल बौने में लगे किसानों ने आलू खेत में जमा दिया है।मगर बारिश से खराब होने की आशंका बढ़ गयी है। किसानों की कहना है कि अगर तेज बारिश हुई तो खेतों में गड़े आलू सड़ जायेंगे। फसल बेकार हो जायेगी। इस लिए सोमवार शाम से हुई बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गयी है। किसान विक्रम सिंह निवासी गांव सालारपुर व गांव कमालपुर के राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस बारिश से आलू की फसल को बढ़ा नुकसान होगा। आलू को बोये अभी कुछ समय हुआ है। खेतों में आलू की गूल बन गयी है। बारिश का पानी भर गया तो आलू खेत में ही सड़ जायेगा। खेतों में पड़ी हुई है अभी धान की कटी फसल गोरई। क्षेत्र मे हो रही सुबह से रुक रुक कर बारिस से किसान परेशान नजर आ रहे है एक तो ...