मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। हफ्तेभर से पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए मंगलवार की सुबह कुछ राहत लेकर आई। आसमान पर छाए बादलों के साथ सुबह शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। नम पुरवा हवा के झोंकों के साथ इक्का दुक्का जगहों पर हल्की बारिश भी हुई जिससे मौसम के मिजाज में परिवर्तन आ गया। आसमान पर बादल छाने और बूंदाबांदी के चलते दिन के अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। पिछले पांच दिनों से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस बना हुआ था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों में बारिश होने के आसार जताए गए हैं। पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार को आसमान पर बादल छाए रहेंगे कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। गुरुवार को आसमान पर घने बादल छाए...