रामपुर, जून 16 -- प्री-मानसून की बारिश में गर्मी से राहत मिली। आसमान में चहुंओर घनघोर बादलों के बीच रविवार के दिन हुई बारिश में तापमान दो डिग्री लुढ़ककर 35 डिग्री सेल्सियस पर ठहर गया। बारिश संग चलीं सर्द हवाओं से उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिला और लोग खुश दिखाई दिए। बीते सप्ताह भर से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे। तापमान भले ही 40 डिग्री के आसपास बना रहा हो मगर गर्मी का प्रभाव इससे अधिक देखने को मिल रहा था। सुबह से ही चिलचिलाती धूप संग चल रही गर्म हवाओं ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। गर्मी में सफर करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई थी तो वहीं कामकाजी लोग और दुकानदारों को भी इस भीषण गर्मी से काफी नुकसान था। खेती-किसानी के लिहाज से भी इस कदर गर्मी ठीक नहीं थी। रविवार को मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सुबह में तड़के ही...