मिर्जापुर, जून 17 -- मिर्जापुर,संवाददाता । बीते 24 घंटे में बूंदाबांदी के बीच गिरी आकाशीय बिजली से हलिया ब्लाक के विभिन्न गांवों में दो महिलाएं झुलस गयी। दोनों महिलाओं को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं सोमवार को सुबह से शाम चार बजे तक तेज धूप रही। शाम को चार बजे के करीब अचानक आसमान में बादलों के घिर आने से उमस बढ़ गई। वहीं हलिया इलाके में करीब आधे घंटे तक बूंदाबांदी हुई। इससे उमस में इजाफा हो गया है। मौसम का मिजाज बीते तीन दिनों से पल-पल बदल रहा है। रविवार की रात दस बजे के बाद अचानक आसमान में बादल आ गए और करीब दस मिनट तक बूंदाबांदी हुई। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी से उमस में इजाफा हो गया। वहीं रात में बिजली गुल हो जाने से लोगों की नींद हराम हो गयी। उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घ...