देवरिया, जून 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक दिन पहले हुई बूंदाबांदी के बाद शनिवार को पारा और चढ़ गया। इससे भीषण गर्मी का कहर पूरे दिन जारी रहा। सुबह से ही तीखी धूप शरीर को झुलसाने लगी। गर्मी से राहत को लोगों के लिए एसी, कूलर, पंखा सहारा बना रहा। गर्मी का प्रकोप देख अधिकांश लोगों ने निर्माण कार्य कुछ दिनों के लिए ठप्प कर दिया है। पिछले कई दिनों से तापमान 41 डिग्री से अधिक होने से उसम भरी गर्मी से आदमी से लेकर जीव, जन्तु तक ब्याकुल रहे। करीब दस दिनों से भीषण गर्मी की मार पड़ रही है। सुबह से ही तीखी धूप शरीर को झुलसाने लगी है। दिनोंदिन धूप के साथ ही गर्मी का प्रकोप बढ़ने से लोग बेहाल होने लगे हैं। तीखी धूप और गर्मी से लोग पसीने से तरबतर होने लगे हैं।। गर्मी की मार से लोगों का काम भी प्रभावित होने लगा है। शुक्रवार को तीसरे पहले अचानक मौसम क...