पीलीभीत, जून 28 -- एक दिन राहत देकर शुक्रवार को फिर से बिजली की चाल बिगड़ गई। मीना बाजार, छतरी चौराहे से लोनिवि अतिथि गृह, सुनगढ़ी, खैरुल्लाशाह, नकटादाना चौराहा,अग्रवाल सभा, खुशीमल, बैनहर फीडर, पुरानी तहसील, शेरों वाली मठिया के आसपास बिजली का आना जाना लगा रहा। अपराहन में करीब दो बजे अचानक बूंदाबांदी हुई और फिर धूप खिल गई। गरर्मी में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम 27.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...