रामपुर, जून 26 -- रामपुर। जिले में बुधवार के दिन हल्की बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहे। बूंदे गिरने के बाद उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। कभी धूप तो कभी छाए बादल ने लोगों को पसीने ने तरबतर कर दिया। जिले में सुबह से ही कभी धूप तो कभी बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। लोगों को उम्मीद थी कि तापमान में गिरावट से राहत मिलेगी, लेकिन गर्मी व उमस से राहत नहीं मिली। हल्की बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। खासतौर पर बुजुर्ग और दुकानदारों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल धूप व छांव दोनों की स्थिति बनी हुई है। बूंदाबांदी के बाद जमीन से उमस निकल रही है। हल्की बूंदाबांदी के बाद लोगों को कुछ राहत जरूर मिली। वहीं फिर तेज धूप निकलने पर उमस बढ़ गई। बुधवार को अधिकतम ता...