अयोध्या, मई 6 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले भर में कहीं तेज तो कही हल्की बूंदाबांदी हुई। रामधाम में कुछ मिनट मध्यम बारिश हुई लेकिन कुछ दूर कैंट( फैजाबाद) में हल्की बूंदाबांदी ही हुई। इसी तरह जिले के अन्य जगहों पर भी हालात रहे। फिलहाल अब किसानों को मौसमी बारिश का इंतजार है। जिससे वे नई फसल के बीज खेतों में डाल सके। मौसम सुहाना हो गया। लेकिन जिले के अन्य जगहों पर घने बादल छाए रहे और तेज हवाएं ही चलीं मिल्कीपुर में भी कुछ देर बारिश हुई। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा ने बताया सात तारीख तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा कभी भी बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल सकतीं हैं। कुमारगंज संवाददाता ने बताया कि करीब एक हफ्ते से आकाश में छाए बादल को देखकर धान की अगेती नर्सरी डालने वाले किसानों को अब मौसमी बरसात का इंतजार हो र...