पौड़ी, दिसम्बर 3 -- प्रसिद्ध बूंखाल मेले को लेकर परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू की है। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए परिवहन महकमा चोपड़ा से मेला स्थल तक शटल सेवा आ संचालन करेगा ताकि मेला स्थल के आस-पास जाम की हालात पैदा न हो और श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधाएं रहे। इस दौरान ओवरलोडिंग आदि पर भी अंकुश लगाया जाएगा। पौड़ी के आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि शटल सेवा में करीब 50 छोटे वाहन चलाने पर विचार किया जा रहा है। यदि जरूरत पड़ी तो वाहनों की संख्या में इजाफा भी किया जाएगा। बूंखाल में 6 दिसंबर को मेले का आयोजन होना है। मेले में मां कालिंका के दर्शन करने के लिए बड़ी सख्या में हर साल श्रद्धालु पहुंचते है। ऐसे में यहां वाहनों की काफी आवाजाही रहती है। डीएम पौड़ी ने बूंखाल मेले की तैयारियों को लेकर बैठक में परिवहन विभाग को वाहनों...