पौड़ी, दिसम्बर 15 -- पौड़ी जिले के बूंखाल कालिंका मंदिर को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। इन दिनों बूंखाल में बनाया जा रहा है कांलिका के मंदिर पर तेजी से काम हो रहा है। बीती 6 दिसंबर को यहां भव्य मेले का आयोजन किया गया था। हर साल दिसंबर में मां कालिंका के मेले का आयोजन होता है और इसमें पौड़ी नहीं बल्कि उत्तराखड और यूपी के विभिन्न हिस्सों से मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालु पहुंचते है। क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशों पर बूंखाल में भव्य मंदिर निर्माणाधीन है। यहां पार्किंग को लेकर भी गोदा के ग्रामीण भूमि देने को तैयार है। इससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिल सकेगी। गोदा के ग्राम प्रधान सौरव गोदियाल ने बताया कि मंदिर का करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। ग्राम प्रधान के मुताबिक ...