किशनगंज, अगस्त 25 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में बूढ़ी कनकई नदी लगातार मासूम जिंदगियों को निगल रही है। रविवार को आठगछिया गांव में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। नदी पार करते समय पिता के साथ गए दो भाइयों में से छोटा भाई डूब गया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव बरामद किया। महज चार महीने पहले इसी नदी में करुवामनी पंचायत क्षेत्र के बालुबारी गांव में तीन सगे भाइयों की मौत हुई थी। दोनों घटनाओं ने लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।रविवार को आठगछिया वार्ड नं. 11 निवासी आशिक इलाही उर्फ टेंट वाला अपने दो बेटों के साथ मछली मारने नदी पार कर गया था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लौटते समय तेज बहाव में पिता और दोनों भाई फंस गए। बीच नदी में दोनों बेटों का हाथ पिता से छूट गया और दोनों डूबने लगे। क...