बोकारो, जुलाई 12 -- मानसून के बारिश से जरीडीह प्रखंड के बांधडीह उत्तरी पंचायत के वार्ड दो बुढ़ीबांध गली की कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है। जिस कारण लगभग 350 सौ आबादी वाले मुहल्ले सड़क नही होने से कीचड़ से ही होकर लोगो को गुजरना पड़ता है। लगातार फिसलन से ग्रामीण गिर कर घायल हो रहे है।मुहल्ले के सुदामा गुप्ता, रामकुमार गोप, चन्दन कुमार, उमेश पाण्डेय, राजु पाल, राजेश कुमार ने बताया कि कई बार स्थानीय विधायक के चुनाव के दौरान आते है ओर पक्की सड़क बनाने का आश्वासन देते है। चुनाव जीतने के बाद कोई भी मुड़ कर मुहल्ले की ओर नही देखता है। इसके चलते हर साल कीचड़ भरी सड़क में गुजरने की मजबुरी बनी हुई है। जबतक मानसून की बारिश होती रहती है, तबतक सड़क के अभाव में जीवन अस्त -व्यस्त हो जाता है। मुखिया दीपिका देवी ने बताया कि उस मुहल्ले में पूर्व से पक्की सड़क न...