कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर देहात। तीन बच्चों की शादी के बाद बुजुर्ग दंपत्ति के बीच वर्ष 2024 से चल रहे गुजारा भत्ते के मुकदमें में शनिवार को लोक अदालत ने फिर से दोनों का मिलन कराया। पारिवारिक न्यायालय में उम्र के चौथ पड़ाव की दहलीज पर खड़े दंपत्ति के सुलह करने के बाद उन्हें सकुशल विदा किया गया। वहीं न्यायिक व राजस्व अदालतों में लंबित 251786 मुकदमों का निस्तारण करने के साथ ही 252041622 रुपये भी वसूले गए। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को माती कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रशासनिक जज समित गोपाल ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया। जिला जज रवींद्र सिंह की अदालत में लगाए गए 11 वादों में 2 का निस्तारण कर 1,97,424 रुपये की क्षतिपूर्ति दिल...