मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- कस्बे के खतौली तिराहे पर ट्रक की टक्कर लगने से ई-रिक्शा में सवार मां और उसके मासूम बेटे की मौत हो गई, जबकि 11 महिला लोग घायल हो गए। जिनमें से सात को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। शाहपुर से ई-रिक्शा में चालक समेत 13 महिलाएं, पुरुष व बच्चे सवार होकर बुढ़ाना के लिए चले थे। ई-रिक्शा जैसे ही खतौली मोड़ पर पहुंची, तो सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसमें सवार सभी घायल हो गए। जिनकी चींख पुकार सुनकर राहगीर व दुकानदार मौके पर आ गए। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने 25 वर्षीय चांदबीबी पत्नी आरिफ निवासी गांव उमरपुर व उसके 3 वर्षीय पुत्र अली को मृत घोषित कर दिया। घायल आरिफ निवासी उमरपुर, इमरान, नाजिय...