मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- समाज कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर संस्था ने 40 जरूरतमंद लोगों को गर्म कम्बल वितरित किए। कार्यक्रम में सोसाइटी के समीर सलमानी, क़ाज़ी अक़लीम, सलीम सलमानी, शाहनवाज़ गौरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्था के सदस्यों ने कम्बल वितरण के साथ-साथ लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर समय-समय पर समाज के कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और राहत सामग्री वितरण जैसे कार्यक्रम चलाती रहती है। यह पहल न केवल जरूरतमंदों की मदद करती है, बल्कि समाज में मानवता और एकजुटता की मिसाल भी पेश करती है। स्थानीय लोग संस्था की इस लगातार सामाजिक सेवा की सराहना कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...