मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- कस्बे के मंडवाड़ा रोड पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर आंतकित करते हुए सर्राफा कारोबारी दादा पोते से करीब 10 लाख रुपए के जेवरात, 4 हजार की नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया। बदमाशों ने विरोध करने पर पोते पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बदमाश दादा-पोते को बांधकर खेत में डालकर फरार हो गए। एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। कस्बे के ईदगाह रोड एसडीएम आवास के पीछे के निवासी नेमचंद वर्मा अपने पोते शिवम के साथ बाइक पर सवार होकर थाना फुगाना के गांव हबीबपुर सीकरी में स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था। सुबह करीब 9 बजे वीर इंक्लेव से आगे जंगल में तीन नकाबपोश बदमाश ईंख के खेत से निकलकर बाहर आए। बदमाशों ने तमंचे से दोनों सर्राफा कारोबारियों को आतंकित करते हुए बाइक रुकवा ली। बदमाशों ने दादा-प...