मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 10 -- बुढ़ाना में मोर वाली प्याऊ पेंठ बाजार में व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं। जल निगम द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत हर घर जल को लेकर सड़कों को उखाड़कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। महीनों पहले उखड़ गई सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दी गई है। जिसके चलते धूल मिट्टी से व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। व्यापारियों का कहना है कि जहां धूल मिट्टी से उनका सामान खराब हो रहा है, वहीं व्यापारी बीमार हो रहे हैं। ठेकेदार से सड़क ठीक कराने के लिए बार बार कहने के बाद हर बार आश्वासन मिल रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक सड़क बनने का कार्य शुरु नही हो जाता, धरना जारी रहेगा। धरने पर वास्तु शर्मा, अरविंद भटनागर, विनय गर्ग, राहुल गोयल, बिट्टू, मुकुल मित्तल, दीपक गोयल, सोनू गोयल, नरेश चंद, निशांत कंसल, सूर्य त्यागी, साहिल चौध...