मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- बुढ़ाना। कस्बे के मंदिर चांदनी वाला के प्रांगण मे पिछले वर्षो की भांति श्रीरामलीला का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को श्रीराम बारात का आयोजन किया गया। जिसमें बैण्ड बाजों व सुन्दर-सुन्दर झांकियों शामिल रही। कस्बे के विभिन्न स्थानों पर राम बारात का श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कस्बे के योगपुरा मन्दिर से आरम्भ हुई राम की बारात कस्बे की परिक्रमा करने के बाद वापस रामलीला प्रांगण में आकर समाप्त हुई। रविवार की रात्रि में पुष्प वाटिका में श्रीराम व जानकी का सुंदर प्रसंग व धनुष तोड़ने के बाद परशुराम व लक्ष्मण के सवांद ने सभी का मन मोह लिया था। इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रधान प्रेम त्यागी, अरविन्द गोयल, धर्मेंद्र, शुभम, हिमांशु संगल, अंकित गर्ग आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...