मुजफ्फर नगर, मई 28 -- स्थानीय पारसी बस स्टैंड के पास संचालित जमन पब्लिक स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा के साथ एक शिक्षक ने उस समय अश्लील छेड़छाड़ की, जब वह स्कूल में अपना रिजल्ट कार्ड लेने पहुंची थी। छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर घंटों हंगामा काटा। बाद में पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई। जहां एसडीएम के निर्देश पर सीएचसी प्रभारी बुढ़ाना ने स्कूल संचालक द्वारा संचालित झोलाछाप चिकित्सीय क्लीनिक को सील कर दिया, वहीं दोपहर बाद मौके पर पहुंचे बीएसए ने भी स्कूल की तालाबंदी कराकर सील लगाई। उधर छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी शिक्षक फरार है। कस्बे में पारसी बस स्टैंड के निकट दो सगे भाइयों द्वारा जमन पब्लिक स्कूल...