मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- बुढ़ाना। नगर पंचायत की चेयरपर्सन उमा त्यागी ने बताया कि कस्बे के सम्मानित नागरिकों के लिए एक और अच्छी खबर है। सभी के अथक प्रयास, सहयोग और स्नेह से सीवरेज एवं जल निकासी योजना के तहत दो आरसीसी नाले का निर्माण स्वीकृत हुआ और इसी के साथ प्रथम किश्त भी जारी हो गई है। नगर पंचायत क्षेत्र बुढ़ाना में रामदयाल स्वीट्स से प्रताप त्यागी सीमेन्ट स्टोर तक और हिन्दुस्तान इलेक्ट्रिक स्टोर से पंजाब नेशनल बैंक एटीएम तक आरसीसी नाले का निर्माण कार्य होगा। इन कार्यों के लिए शासन से 1 करोड़ 5 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। इस स्वीकृति के लिए शासन प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रयास करने वाले सभी लोगों का उन्होंने आभार व्यक्त किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...