मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- बुढ़ाना। कस्बे में मोहल्ला नई बस्ती में एक आवारा कुत्ते ने बच्चों व महिला सहित सात लोगों को काट लिया। जिनमें एक तीन वर्षीय बच्ची को गम्भीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। कुत्ते को नगर पंचायत की टीम पकड़ कर ले गई। कस्बे की नई बस्ती में बुधवार को कहीं से एक आवारा कुत्ते ने आकर 50 वर्षीय नसीमा पत्नी इरशाद, 12 वर्षीय आहिल पुत्र आसिफ, 25 वर्षीय इशरार पुत्र इरफान, 8 वर्षीय मिस्बाह पुत्री आरिफ, 20 वर्षीय राशिद पुत्र मुरसलीम, 50 वर्षीय इशरार पुत्र इस्माइल व 3 वर्षीय सुमयरा पुत्री ताहिर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिए। कुत्ते द्वारा एक साथ कई महिला, पुरूष व बच्चों पर किए गए हमले से अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना चेयरमैन प्रतिनिधि सुबोध त्यागी को दी गई। उनके द्वारा नगर पंचायत की टीम मौके पर भेजी गई। टीम कुत्ते को पक...