मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, बुढ़ाना इकाई ने अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अपूर्वा यादव को दिया। ज्ञापन में लेखपालों ने पिछले 9 वर्षों से अपनी मांगों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया है। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से कई प्रमुख मांगें उठाई हैं, जिनमें लेखपाल पद की शैक्षिक योग्यता और पदनाम में परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान का उच्चीकरण, एसीपी विसंगतियों को दूर करना और पुरानी पेंशन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण शामिल है। धरने पर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सजंय गोस्वामी, आशीष कुमार, विकास धनकर, रविता, प्रशांत, शोरव अहलावत आदि लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...