कौशाम्बी, अगस्त 19 -- मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में भीड़ ने युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला था। भीड़ के हिंसक होने पर यह घटना हुई। बुढ़ाना कांड की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जिले की पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एसपी के निर्देश पर लोगों को कानून हाथ में न लेने के लिए अब जागरूक किया जाएगा। साथ ही उन्हें बताया जाएगा कि यदि किसी पर संदेह है अथवा अराजक गतिविधि में पकड़ा गया तो यूपी 112 पुलिस की मदद लें। प्रदेश में बुढ़ाना कांड जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। किसी भी संदिग्ध के पकड़े जाने पर लोगों हिंसक हो जाते हैं। भीड़ बिना सच जाने खुद ही फैसला सुनाने पर आतुर हो जाती है। इस तरह की लगातार घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार को एसपी राजेश कुमार ने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वह भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक करें कि वह कानून को अपने हाथ में...