मुजफ्फर नगर, मई 22 -- क्षेत्र में आकाशीय बिजली और तूफान ने कहर मचा दिया। बिजली गिरने से दीवारों में दरार आ गई और विधुत उपकरण फूंक गए। जबकि तूफान में दर्जनों पेड़ गिर गए व एक बारातघर को तहसनहस कर दिया। मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव इटावा के जंगल में केशव रेस्टोरेंट की रसोई पर बिजली गिरने से दीवारों में दरारें आ गई, जबकि गोकुल फार्म की 5 हजार फुट पर पड़ी टिनशेड व पिलर को आदि तूफान ने तहस नहस कर दिया। जिसमें करीब सात लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। इसके अलावा इटावा में ही रणवीर के उपलों के बिटौड़े पर बिजली गिरी है। गांव लुहसाना में गोपाल, जोनी, त्रिलोक सैनी एड. व संजय सैनी के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से उसके मकान के उपकरण फुंक गए हैं। इसके अलावा दर्जनों होर्टिंग व पेड़ आदि टूटकर गिर गए। जिससे करीब छह बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। आम की फसल ...